Sunday, 30 October 2016

New hindi shayris. . . . .💗💗💗
That will surely touch your heart💗


💗1.नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुमसे....
पर तुझे ``भूल``जाने का ख़याल आज भी नही 
💗².मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहेसास
की शिद्दत,
मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ !! 

💗3.❤अजीब अँधेरा है शायर तेरी महफ़िल में....!!

किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी न हुई....!!❤

💗4.*बहुत शिकायतें आती है तुम्हारे घर से..* 💕 💕 

*यूँ सोते हुए मेरा नाम ना लिया करो..!!* 💕💕

💗5.मुद्दत हो गयी, कोइ शख्स तो अब ऐसा मिले...!!! 

बाहर से जो दिखता हो, अन्दर भी वैसा ही मिले... :))

💗6.नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुमसे....

पर तुझे ``भूल``जाने का ख़याल आज भी नही आता. 
💗7.
"दीदार" की "तलब" हो तो नज़रे जमाये
रखना
"ग़ालिब".....
क्यु की "नकाब" हो या "नसीब" सरकता
जरुर है... 
💗8.यूँ ही नहीं आती मिठाश जिंदगी के रिश्तों में,

शहद के लिये फूलों को मरना पड़ता है
💗9.झूठी मोहब्बत.. वफ़ा के वादे.. साथ निभाने की कसमें ...

कितना कुछ करते है लोग, टाइम पास के लिए ... 

💗10.
जब लगे पैसे कमाने तो पता चला शौक तो मा बाप के पैसे से पूरे होते थे,

 अपने पैसे से तो जरुरत पूरी होती है 

💗11.मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए ,

तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है... 

💗12..सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला

आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर... 

💗13.देखो..! मेरी धड़कनों को छूकर.. और परेशां ना करो..

ये लडखडा जाती हैं.. तुम्हारा ख़याल भर आ जाने से.. 

💗14. खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ तेरे प्यार को,....?!

दिल से आवाज़ आई मुझसे मोहब्बत हो जाये मेरे यार को 
💗15. जमाने की नजर में अकड के चलना सीख ले ऐ दोस्त,

मौम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे.. 

💗16.मेरे बाद अगर किसी को मुझ जैसा पाओ तो !

मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना...
💗17.न जाने क्यूँ बहुत उदास है दिल आज,

लगता है की किसीका पक्का इरादा है हमें भूल जाने का 

💗18.जब तुम किसी शख्स को उसकी दौलत की वजह से इज्जत देने लगो,

तो समझ लेना की तुमने अपना ईमान गवां दिया है.... 

💗19.मेरे गुनाह मुझे.... मेरे सामने ही गिनवा दो दोस्तों,......

ख़्वाहिश है की ....जब कफ़न में छुप जाऊँ तो बुरा न कहना.. 

💗20.चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शक्ल नज़र आती है,

तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.!!

No comments:

Post a Comment